Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आंधी बारिश का यलो अलर्ट; इन 12 जिलों में मौसम रहेगा खराब?

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ में मौसम में हल्की नमी देखी जा रही है, आज भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते कई जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का यलो अलर्ट जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि अभी आने वाले 4 से 5 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा, जहां बारिश और आंधी तूफान की संभावना बनी रहेगी. वहीं मौसम विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पिछले 10-12 दिनों में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है, जिससे तापमान में भी लगातार गिरावट हुई है, जिसके चलते मौसम सामान्य होने से गर्मी का एहसास भी ज्यादा नहीं हो रहा है. वहीं बस्तर संभाग के जिलों में भी हल्की बूंदाबांदी के आज आसार बताए गए हैं.
छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस से मौसम बदल रहा है. धमतरी, गरियाबंद जिलों में तेज आंधी चलने की संभावना है, जबकि कोरिया-मनेंद्रगढ़ में बौछारें पड़ सकती हैं. अगले 24 घंटे तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं बन रही है, राजधानी रायपुर में बादल छाए रहेंगे और देर शाम बौछारें पड़ने का अनुमान हैं, ऐसा ही मौसम बिलासपुर में भी रहने की संभावना है. बुधवार को छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा गर्म दुर्ग जिला रहा है, यहां का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बस्तर, कोंडागांव में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है. यहां तापमान भी सामान्य ही रहने की बात कही गई है.
Chhattisgarh Newsमौसम विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भी मई के महीने में आंधी-तूफान का पुराना ट्रेंड रहा है. आमतौर पर मई के शुरुआती हफ्ते में इसी तरह की स्थिति बनती है. जहां कुछ सिस्टम बनने के चलते तेज आंधी तूफान के स्पैल आते हैं, इससे मई के महीने में बारिश भी हो जाती है. मौसम विभाग का कहना है अभी फिलहाल इसी तरह की स्थिति बनी हुई है, जिससे छत्तीसगढ़ में बारिश और आंधी तूफान आ रहा है.