छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh latest news: छत्तीसगढ़ में त्योहारों और आयोजनों में DJ बजाने पर लगेगी 5 लाख की पेनाल्टी, हाईकोर्ट के सख्त निर्देश…

Chhattisgarh latest news छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने त्योहारों और सामाजिक आयोजनों में तेज आवाज वाले DJ और Sound System (Noise Pollution Control) पर बड़ी सख्ती दिखाई है। कोर्ट ने साफ कहा कि राज्य सरकार अब कोलाहल नियंत्रण अधिनियम (Noise Pollution Act) लागू करने में और देरी नहीं कर सकती। सरकार ने 6 हफ्ते का समय मांगा था लेकिन कोर्ट ने केवल 3 हफ्तों का समय देते हुए अगली सुनवाई 9 सितंबर तय की है।

CG DJ Ban

500 रुपये से खत्म नहीं होगा मामला, अब लगेगा 5 लाख जुर्माना

याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट को बताया कि मौजूदा नियमों में सिर्फ 500 से 1,000 रुपये तक का जुर्माना है, जिससे कोई असर नहीं पड़ता। न तो उपकरण (DJ Equipment Seizure) जब्त किए जाते हैं और न ही कोई कड़ा नियम (CG DJ Ban) लागू होता है। नए नियम लागू होने के बाद उल्लंघन करने वालों पर 5 लाख रुपये तक की पेनाल्टी (Penalty on DJ in Festivals) लगाई जा सकेगी।

लेजर और बीम लाइट पर भी चिंता

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने न सिर्फ डीजे बल्कि लेजर और बीम लाइट (Laser & Beam Light Hazard) को लेकर भी चिंता जताई। कोर्ट ने कहा कि डीजे का तेज शोर दिल के रोगियों और बुजुर्गों के लिए खतरनाक है, वहीं लेजर लाइट से लोगों की आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। सरकार को इस पर भी सख्ती से रोक लगानी होगी।

 

Read more Miss Universe India 2025: भारत की 22 साल की मणिका कृमि ने जीता Miss Universe India 2025 का खिताब …

 

लेजर और बीम लाइट पर भी चिंता

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने न सिर्फ डीजे बल्कि लेजर और बीम लाइट (Laser & Beam Light Hazard) को लेकर भी चिंता जताई। कोर्ट ने कहा कि डीजे का तेज शोर दिल के रोगियों और बुजुर्गों के लिए खतरनाक है, वहीं लेजर लाइट से लोगों की आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। सरकार को इस पर भी सख्ती से रोक लगानी होगी।

CG DJ Ban

सरकार ने दिया जवाब, 5 साल की सजा का प्रावधान

Chhattisgarh latest newsशासन की ओर से बताया गया कि डीजे और वाहन माउंटेड साउंड सिस्टम (Vehicle Mounted DJ Ban) पर पहले से ही प्रतिबंध है। उल्लंघन करने पर जुर्माना और बार-बार अपराध करने पर वाहन जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम (Environment Protection Act) के तहत नियम तोड़ने वालों को 5 साल तक की सजा, 1 लाख रुपये जुर्माना या दोनों का प्रावधान है

Related Articles

Back to top button