Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में सरकारी हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, रिकॉर्ड और उपकरण जलकर खाक.. जान बचाकर भागे मरीज और परिजन..

Chhattisgarh Latest News छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी खबर है.यहां के एक सरकारी अस्पताल में आग लग गई. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मरीजों को बाहर निकाला गया
कोरबा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानी धनराज कुंवर अस्पताल की ऊपरी मंजिल में गुरुवार की सुबह आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगी. यहां मौजूद कर्मचारियों ने देखा और इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. इधर आग लगने की खबर जैसे ही अस्पताल के अंदर फैली अफरा-तफरी का माहौल हो गया. यहां भर्ती सभी मरीजों को बाहर निकाला गया.
कारणों का पता लगाया जा रहा
Chhattisgarh Latest Newsइस आगजनी के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दीपक राज ने बताया कि आज सुबह रानी धनराज कुंवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूसरी मंजिल से धुआं निकलता देखा गया. जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने दमकल विभाग को सूचना दी.आग पर काबू पा लिया गया है . घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण दूसरी मंजिल के स्टोर रूम में रखे उपकरणों में आग लगी है. उन्होंने बताया कि आग में कुछ उपकरण और रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए हैं. आग लगने का सही कारण और उससे होने वाले नुकसान के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है.



