Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
अन्य खबरछत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh latest news: राशन कार्ड का बड़ा फर्जीवाड़ा; छत्तीसगढ़ में 1 लाख डुप्लीकेट आधार से मिला राशन कार्ड… होगी करवाई…

Chhattisgarh latest news छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड सत्यापन के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है. जहां पता चला है कि एक लाख से अधिक फर्जी आधार कार्ड बनाए गए हैं. इन फर्जी आधार कार्ड के जरिए राशन कार्ड बनाकर तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जा रहा है. सबसे हैरानी की बात यह है कि इसमें एक 162 साल की बुढ़ी दादी का भी नाम है. यही नहीं 1806 ऐसे लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी उम्र 100 साल से अधिक है.

जानिए पूरा मामला

दरअसल, छत्तीसगढ़ में इन दिनों राशनकार्ड वैरिफिकेशन और ई-केवाईसी के दौरान यह चौकाने वाला खुलासा हुआ है. जहां खाद्य नागरिक आपूर्ति संचालनालय ने जब राशन कार्ड के फर्जीवाड़े की जांच की तो पता चला कि 100 वर्ष से अधिक आयु के 1806 लोगों के आधार नंबर का उपयोग कर राशनकार्ड बनाए गए हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें एक 162 साल की बुजुर्ग महिला के आधार नंबर से राशन कार्ड नबाकर उसमें पुरुष सदस्य का नाम जोड़ दिया गया है

जांच के निर्देश

छत्तीसगढ़ खाद्य संचालनालय ने राज्य के सभी कल्केटरों को सूची भेजी है. जिसमें डुप्लीकेट आधार वाले सदस्यों, 100 वर्ष से अधिक उम्र व निष्क्रिय आधार कार्ड धारकों की जांच के निर्देश दिए हैं. जांच में पता चला है कि कई स्वजन द्वारा मृत या अनुपस्थित सदस्यों के नाम से भी चावल के साथ अन्य योजनाओं का लाभ लिया जा रहा है. वहीं कुछ ऐसे भी आधार कार्ड मिले हैं, जो लोग दूसरे राज्यों या देशों से संबंधित हैं. इन सदस्यों के नाम पर न सिर्फ राशन उठाया गया है, बल्कि, स्वास्थ्य बीमा समेत अन्य योजनाओं का भी लाभ लिया जा रहा है.

 

Read more Gold – Silver Price Today 11: सोने के कीमतों में जबरदस्त उछाल, चाँदी के भी बढ़े भाव – जानिए आज का रेट…

 

सत्यापन के दौरान हुआ खुलासा

Chhattisgarh latest newsराशन कार्ड के सत्यापन के दौरान पता चला है कि छत्तीसगढ़ में करीब 1 लाख के अधिक फर्जी आधार कार्ड बनाए गए हैं. जिसके माध्यम से राशन समेत अन्य योजनाओं का लाभ लिया जा रहा था. अकेले रायपुर में फर्जी आधार से राशनकार्ड बनवाने वालों का आंकड़ा 18 हजार से अधिक है. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. खाद्य संचालनालय ने संबंधित जिलों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके जांच के लिए जिला कलेक्टरों को विशेष टीम गठित करने का भी निर्देश दिया गया है.

 

Related Articles

Back to top button