छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोनाः प्रदेश में आज COVID के 6 नए मरीज मिले, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग…

Chhattisgarh Latest News छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस एक बार फिर पांव पसारने लगा है। 10 जून 2025 को राज्य में 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 44 हो गई है, जिनमें से 40 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है।

 

रायपुर-बिलासपुर के बाद बालोद और बस्तर में भी पहुंचा संक्रमण

Chhattisgarh Latest Newsकोरोना के ताजा आंकड़ों (CG Corona Case Update) पर नजर डालें तो रायपुर में सर्वाधिक 31 एक्टिव केस हैं। वहीं, बिलासपुर में 12, दुर्ग में 5, और बालोद व बस्तर में 1-1 मरीज की पुष्टि हुई है। राज्यभर में अब तक 50 कोरोना मामलों की पुष्टि हो चुकी है। शुक्रवार को हुई 1183 सैंपलों की जांच में 17 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिनमें अकेले रायपुर से 11 थे।

 

अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

राज्य में सामने आ रहे नए मामलों में मरीजों (CG Corona Case Update) को हल्के लक्षण जैसे बुखार, सर्दी-खांसी और गले में खराश की शिकायत है। किसी को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सैंपल टेस्टिंग तेज करने, फील्ड स्टाफ को अलर्ट रखने और संपर्क में आए लोगों की जांच की दिशा में काम तेज करने के निर्देश दिए हैं

 

निवासी क्षेत्रों में सर्वे और निगरानी तेज

Chhattisgarh Latest Newsकोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है और उनके क्षेत्रों में मेडिकल टीमें भेजी जा रही हैं। सर्वे का कार्य शुरू हो चुका है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह नया स्ट्रेन अपेक्षाकृत कमजोर है और घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन मास्क और सावधानी अब भी जरूरी है।

Related Articles

Back to top button