अन्य खबर

Chhattisgarh latest news: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा; अनियंत्रित होकर कार पलटने से महिला समेत 2 लोगों की मौके पर हुई मौत

Chhattisgarh latest news कांकेर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बुधवार को नेशनल हाईवे 30 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और छह से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

हादसा थाना इलाके के कुलगांव के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार क्रूजर गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे गहरी खाई में गिर गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी बुरी तरह डैमेज हो गई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

 

ये भी पढ़ेंCG PCC Block President List: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नियुक्ति, AICC ने जारी की 307 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की सूची, यहां देखें लिस्ट

 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने मृतकों के शवों को बाहर निकाला, पंचनामा किया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए पास के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

read more Gold Silver Rate Today: मकर संक्रांति पर चांदी 11,000 रुपए हुई महंगी, सोने के दाम भी बढ़े.. जानें महानगरों के हाजिर भाव

 

Chhattisgarh latest news पुलिस के मुताबिक, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और कंट्रोल खोना हादसे का मुख्य कारण लग रहा है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक भी प्रभावित रहा। इस दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क पर सावधानी से और नियंत्रित गति से गाड़ी चलाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया

Related Articles

Back to top button