अन्य खबरछत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh latest news: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान, OBC के लिए पंचायत और निकाय चुनाव में मिलेगा 50% आरक्षण..

Chhattisgarh latest news छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग ने कोरबा जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के सर्वेक्षण की समीक्षा की। आयोग के अध्यक्ष आरएस विश्वकर्मा ने कहा, ओबीसी वर्ग के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।

 

विश्वकर्मा ने कहा कि आयोग शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ओबीसी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण व्यवस्था पर काम कर रहा है। साथ ही आर्थिक-सामाजिक सुधार कार्यों का जायजा ले रहा है। साथ ही सरकारी योजनाओं से वंचित जातियों की पहचान भी की जा रही है।

 

लग मंत्रालय और विभाग बनाने की सिफारिश

आयोग ने ओबीसी वर्ग के लिए अलग मंत्रालय और विभाग बनाने की सरकार से सिफारिश की है। इसके अलावा सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण पर विशेष जोर दिया गया है। स्कूली छात्रों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने में आ रही समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए गए हैं।

 

Read more CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में आज 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इन इलाकों में कहर बरपा रहा मॉनसून….

 

 

छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष आरएस विश्वकर्मा मीडिया को जानकारी देते हुए।

OBC को पंचायत- निकाय चुनावों में 50% आरक्षण

विश्वकर्मा ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र और मूल निवास के आधार पर मिलने वाली योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। छात्रावास की समस्या के समाधान के लिए करोड़ों रुपए का प्रस्ताव बनाया गया है।

 

Chhattisgarh latest newsविश्वकर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों में ओबीसी को 50 प्रतिशत तक आरक्षण देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि यह फैसला पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के पहले प्रतिवेदन के आधार पर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button