छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Dhan Bonus 2024: किसानों की होगी बल्ले-बल्ले, जल्द खाते में आएगी धान बोनस की राशि, जाने अपडेट

Chhattisgarh Dhan Bonus 2024: किसानों की होगी बल्ले-बल्ले, जल्द खाते में आएगी धान बोनस की राशि, जाने अपडेट

Chhattisgarh Dhan Bonus 2024: किसानों की होगी बल्ले-बल्ले, जल्द खाते में आएगी धान बोनस की राशि, जाने अपडेट।
छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राज्य में धान खरीद का दायरा बढ़ाने के बाद अब किसानों को धान की खरीद पर बोनस देने का वादा पूरा करने जा रही है. कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों के खाते में 12 मार्च को ₹13000 करोड़ ट्रांसफर किए जाएंगे. राज्य सरकार की इस स्कीम का फायदा छत्तीसगढ़ के 24 लाख से अधिक किसानों को होगा.

Chhattisgarh Dhan Bonus 2024: किसानों की होगी बल्ले-बल्ले, जल्द खाते में आएगी धान बोनस की राशि, जाने अपडेट

सरकार ने किया ऐलान ()

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के Farmer Welfare के लिए जो वादे किए थे, उन्हें ‘मोदी की गारंटी’ के रूप में प्रचारित किया गया. बता दे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करके इस बारे में बताया है उन्होंने कहा है कि विष्णु सरकार का पक्का है इरादा. निभायेंगे किसानों से किया हर वादा. कृषक उन्नति योजना से कृषक समुदाय समृद्ध होगा. राज्य के किसानों को 12 मार्च को राशि जारी की जाएगी.

किसानों को मिलेगा बोनस (Farmers will get bonus)

विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में बीजेपी सरकार ने किसानों को बोनस देने के बारे में कहा था. फिलहाल अब सरकार अपना वादा पूरा करने जा रही है. राज्य सरकार किसानों को इस खरीद के बदले पैसा ट्रांसफर करेगी. जिसके तहत ₹917 प्रति क्विंटल धान की अंतर राशि ट्रांसफर की जाएगी. सरकार के इस फैसले से किसानों तो न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सहित कुल 3100 रुपये प्रति क्विंटल मिलेंगे.

Chhattisgarh Dhan Bonus 2024: किसानों की होगी बल्ले-बल्ले, जल्द खाते में आएगी धान बोनस की राशि, जाने अपडेट

किसानों के खाते में ₹13000 करोड़ ट्रांसफर किए जायेंगे (₹13000 crore will be transferred to the accounts of farmers)

Chhattisgarh Dhan Bonus 2024: किसानों की होगी बल्ले-बल्ले, जल्द खाते में आएगी धान बोनस की राशि, जाने अपडेट। बता दें इस साल खरीफ के सीजन में 144.92 लाख मीट्रिक टन की समर्थन मूल्य पर खरीद हुई है. यह अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. छत्तीसगढ़ सरकार ने इस वादे को पूरा करने के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में कृषक उन्नति योजना के लिए अलग से 10 हजार करोड़ रुपये और पिछले साल के अनुपूरक बजट में 3 हजार करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है.

ये भी पढ़े: Raigarh News: रायगढ़ जिले की 3 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में पहली किश्त का अंतरण 10 मार्च को

Related Articles

Back to top button