Chhattisgarh daily news: व्यापमं ने परीक्षाओं के नियमों में बड़ा बदलाव, नकल रोकने के लिए नई गाइडलाइन जारी…

Chhattisgarh daily news छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने PWD सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए नए नियम बनाए हैं। अब 20 जुलाई को होने वाली परीक्षा नई गाइडलाइन के तहत आयोजित कराई जाएगी। व्यापमं ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
यहां बता दें, व्यापमं ने पिछले दिनों इसी परीक्षा में हाईटेक नकल की घटना के बाद यह कदम उठाया है।
इसी के तहत व्यापमं ने परीक्षा केंद्रों पर अब डिजिटल गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और किसी भी तरह के संचार उपकरणों को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है।
ये चीजें रहेंगी बैन
नई गाइडलाइन के तहत अब जूते, ज्वेलरी और फुल बांह के कपड़ों को बैन कर दिया है। जूते की जगह फुटवियर के रूप में चप्पल पहननी होगी। कान में पहनने वाली ज्वेलरी भी बैन कर दी गई है। साथ ही एग्जाम हॉल में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त निगरानी के इंतजाम किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि एग्जाम सेंटर में नियमों का कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा है।
20 जुलाई को होने वाली सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा इसी नियम के तहत होगी।
इसी तरह अब परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले गेट बंद कर दिया जाएगा। पहले व्यापमं की परीक्षा के लिए जो समय निर्धारित था उस समय तक एंट्री दी जाती थी। जैसे, यदि एग्जाम सुबह 10 बजे से है तो मेन गेट 9:45 बजे बंद हो जाएगा। हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े ही परीक्षा के लिए मान्य है। परीक्षा शुरू होने के पहले आधे घंटे में एवं परीक्षा समाप्त होने के आखिरी आधे घंटे में केंद्र से बाहर जाने की मनाही है।
नीट, जेईई व यूपीएससी की तर्ज पर व्यापमं ने भी परीक्षाओं को लेकर कड़े प्रावधान किए हैं। इन परीक्षाओं में जिस तरह से कपड़े पहनने, जूते, आभूषण आदि को लेकर गाइडलाइन है, उसी तरह का नियम यहां भी लागू होगा। व्यापमं की परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की जांच अब मेटल डिटेक्टर से भी होगी। पहले सिर्फ हाथों से तलाशी ली जाती थी। परीक्षा शुरू होने के बाद पुलिस कर्मी परीक्षा केंद्र परिसर तथा बाहर का भी निरीक्षण करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि 20 जुलाई को जल संसाधन विभाग की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा से ही नए प्रावधान लागू हो जाएंगे।
एग्जाम हॉल में इशारा करना पड़ेगा भारी
नए नियमों के मुताबिक, अगर अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में फुसफुसाना, चिल्लाना, बातें करना या हाव-भाव से इशारे करता पाया गया तो उसपर एक्शन लिया जाएगा। अधिकारी के निर्देशों का पालन न करना, दुर्व्यवहार करना या विवाद करने पर भी कार्रवाई होगी। रविवार को आयोजित पीडब्ल्यूडी की परीक्षा में नकल का मामला सामने आने के बाद व्यापमं की ओर से अनुचित साधनों से संबंधित सूचना फिर जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि परीक्षा के दौरान किन कार्यों को करने की मनाही है। फरवरी 2023 में यह अधिसूचना जारी हुई थी।
इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर बैन
Chhattisgarh daily newsमोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, इयरफोन, कैलकुलेटर, या अन्य कोई संचार उपकरण लाना पूरी तरह से बैन कर दिया गया है।