Chhattisgarh current News: छत्तीसगढ़ में 400 यूनिट तक बिजली बिल योजना खत्म, अब पहले की ही तरह मिलेगा लाभ…

Chhattisgarh current News: छत्तीसगढ़ में अब घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रदेश सरकार ने झटका दिया है. बिजली बिल में 400 यूनिट तक मिलने वाली 50% डिस्काउंट की सुविधा अब खत्म कर दी गई है. इस योजना के नियम बदल दिए गए हैं. संशोधित नियम के तहत यूनिट की सीमा घटा दी गई है. अब सिर्फ 100 यूनिट मासिक खपत तक ही बिजली बिल पर 50% की छूट मिलेगी.
30 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती रहेगी
बिजली विभाग के अनुसार, राज्य के करीब 45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग 31 लाख परिवार ऐसे हैं, जिनकी मासिक खपत 100 यूनिट से अधिक नहीं है. इन 31 लाख उपभोक्ताओं में लगभग 15 लाख बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवार भी शामिल हैं, जिन्हें पहले की तरह 30 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती रहेगी
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना पर जोर
Chhattisgarh current News सरकार ने साफ किया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को भी पूरी ताकत से आगे बढ़ाया जा रहा है. इस योजना के तहत यदि कोई उपभोक्ता 3 किलोवॉट या उससे अधिक क्षमता का रूफटॉप सोलर प्लांट लगाता है, तो उसे केंद्र सरकार से 78 हजार रुपये और राज्य सरकार से 30 हजार रुपये, यानी कुल 1.08 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.