Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का बड़ा एक्शन, दो बागी नेता को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित…

Chhattisgarh Congress छत्तीसगढ़ के बेमेतरा से बड़ी खबर आ रही है। यहां कांग्रेस के दो नेताओं पर कार्रवाई की गई है। दोनों नेताओं को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस नेता घनश्याम देवांगन और लक्ष्मी नेतराम पर ये कार्रवाई की गई है। इन लोगों को अनुशासनहीनता को लेकर पार्टी ने निष्कासित किया है।
6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कांग्रेस नेता
दोनों नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। बता दें, घनश्याम देवांगन और लक्ष्मी नेतराम कोशले पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर ये कार्रवाई की गई है। कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ललित विश्वकर्मा ने दोनों को पार्टी से निष्कासित करने का आदेश जारी किया है।
अपनी ही पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ हुए खड़े
Chhattisgarh Congressआदेश में बताया गया है कि पूर्व पार्षद घनश्याम देवांगन ने बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा। वहीं, लक्ष्मी नेतराम कोशले ने कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ पार्षद पद के लिए नामांकन भरा था। दोनों नेताओं को इस अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।



