धर्म

Chhath 2024: छठ पूजा में खाया जाता है कद्दू-भात,शरीर के लिए अधिक लाभदायक होता है,बड़ी श्रद्धा से खाते हैं लोग

छठ पूजा में खाया जाता है कद्दू-भात

Chhath 2024: छठ पूजा में खाया जाता है कद्दू-भात,शरीर के लिए अधिक लाभदायक होता है,बड़ी श्रद्धा से खाते हैं लोग कद्दू की सब्जी, चने की दाल और चावल बनाया जाता है आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे

Chhath 2024: छठ पूजा में खाया जाता है कद्दू-भात,शरीर के लिए अधिक लाभदायक होता है,बड़ी श्रद्धा से खाते हैं लोग

Read Also: Gajar Ka Halwa: मीठा खाना पसंद करते है तो घर पर बनाये बिल्कुल होटल जैसे हलवा,जाने बनाने की आसान विधि

पोषक तत्वों से भरपूर कद्दू(Nutrient-Rich Pumpkin)

कद्दू यानी लौकी में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे विटामिन ए, ई, सी, फाइबर, मिनरल्स आदि। केवल खास और धार्मिक अवसरों पर ही नहीं बल्कि कद्दू को अपनी रोजाना की डाइट में भी शामिल किया जा सकता है।

पेट के लिए लाभकारी(Beneficial for the stomach)

कद्दू में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है। ऐसे में पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए इसका सेवन करना फायदेमंद होता है। इससे कब्ज जैसी परेशानी से छुटकारा मिलता है और पाचन तंत्र में सुधार आता है।

वेट लॉस में मदद(Helps in weight loss)

रिसर्चगेट के अनुसार कद्दू का सेवन करने से वेट लॉस करने में भी मदद मिलती है। इसमें कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है और भरपूर मात्रा में पानी होता है। इसे खाने से लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस होता है और बार-बार खाने की क्रेविंग नहीं होती है। कद्दू का सेवन अलग-अलग तरीकों से किया जा सकता है। वजन कम करने के लिए इसका जूस भी पिया जा सकता है।

हार्ट हेल्थ और इम्यूनिटी के लिए बढ़िया(Great for heart health and immunity)

कद्दू में पोटेशियम की मात्रा अच्छी होती है। ऐसे में इसके सेवन से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है। इससे हृदय को भी स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। कद्दू में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट इम्यूनिटी मजबूत बनाते हैं। ऐसे में मौसमी बीमारियों और इंफेक्शन से बचने में मदद मिलती है।

मिलेगी भरपूर एनर्जी(You will get plenty of energy)

कद्दू के साथ चावल खाने से पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहता है। इसमें कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है जो भरपूर एनर्जी देने का काम करता है। ऐसे में व्रत में भी व्यक्ति दिन भर एक्टिव रह सकता है।

Chhath 2024: छठ पूजा में खाया जाता है कद्दू-भात,शरीर के लिए अधिक लाभदायक होता है,बड़ी श्रद्धा से खाते हैं लोग

इन गंभीर बीमारियों से होगा बचाव(You will be protected from these serious diseases)

कद्दू में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो हार्ट डिजीज और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के रिस्क को कम करता है। इसके अलावा इसमें पाया जाने वाला फाइबर ब्लड शुगर लेवल को बढ़ने नहीं देता है। इसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल रहता है। डायबिटीज और प्री-डायबिटीज के मरीजों के लिए यह बहुत ही हेल्दी माना जाता है

Related Articles

Back to top button