छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Zila Panchayat President Election: छत्तीसगढ़ में भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष चयन के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की, यहां देखें पूरी लिस्ट…

CG Zila Panchayat President Election: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूरे हो चुके हैं. अब जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सियासत जारी है. जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए 5 मार्च को चुनाव होना है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमाई हुई है. इस बीच छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सभी 33 जिलों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. ये पर्यवेक्षक जिला पंचायत अध्यक्ष के चयन करेंगे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने राजधानी रायपुर में शिवरतन शर्मा, दुर्ग में गौरीशंकर अग्रवाल, धमतरी में मोतीलाल साहू, कवर्धा में नारायण चंदेल को पर्यवेक्षक बनाया है. पर्यवेक्षकों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे जिला पंचायत अध्यक्ष चयन प्रक्रिया का सही तरीके से संचालन सुनिश्चित करें. बताया जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व की तरफ से यह कदम संगठन की मजबूती और प्रशासनिक प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए उठाया गया है. आइए जानते हैं बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के चयन के लिए किसे कहां की जिम्मेदारी सौंपी है.

 

 

देखिए पूरी लिस्ट….

 

 

CG Zila Panchayat President Electionगौरतलब है कि पिछले एक महीने से छत्तीसगढ़ में चुनावी रंग छाया हुआ है. यहां के सभी जिलों की ग्राम पंचायतों में सरपंच, पंच, जिला और जनपद पंचायत सदस्य पद पर चुनाव संपन्न हो चुका है. वहीं, अब बारी है जिला पंचायत अध्यक्षों के चयन प्रकिया की. इसको लेकर भी छत्तीसगढ़ में घमासान देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 5 मार्च को चुनाव होने हैं. इसको लेकर तैयारी चल रही हैं. कांग्रेस-भाजपा दोनों ही पार्टियां जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू कर दी हैं. जिन जिलों में निर्दलियों ने समीकरण बिगाड़ा हुआ है. वहां बीजेपी कांग्रेस के दावेदार एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. वहीं, जिन जिलों में पार्टियों को स्पष्ट बहुतम है, वहां दावेदार अपने ही नेताओं को मनाने में जुटे हुए हैं.

Related Articles

Back to top button