छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में रायगढ़ समेत 10 से ज्यादा जिलों में होगी भारी बारिश,मौसम विभाग ने लोगों को दी सतर्क रहने की सलाह…

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। प्रदेश में हो रही बारिश के चलते मौसम में ठंडक आ गई है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। गुरवार की रात भी राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। वहीं शुक्रवार की सुबह से ही राजधानी रायपुर में बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश भी हो रही है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी भारी बारिश

CG Weather Update Today मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को रायपुर समेत प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, बलरामपुर, अंबिकापुर, कोरबा, कवर्धा, बलौदाबजार, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर, दंतेवाड़ा और बीजापुर समेत कई अन्य इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने लोगों को दी सतर्क रहने की सलाह

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के साथ ही आंधी-तूफ़ान चलने की भी संभावना जताई है। इसके साथ ही बारिश के साथ बिजली गिरने की सभी संभावना जताई गई है। खराब मौसम के बीच मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और बिना आवश्यक कारण के खुले स्थानों पर न जानें की सलाह दी है।

 

Read more Health tips: रोज पिएं अदरक-शहद का पानी, सेहत को मिलेंगे गजब के फायदे….

 

आज रायपुर का मौसम कैसा रहेगा?

उत्तर: आज रायपुर में दिनभर बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।

 

किन जिलों में भारी बारिश का मौसम अलर्ट जारी किया गया है?

उत्तर: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, अंबिकापुर, कोरबा समेत 10 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।

 

क्या आज बिजली गिरने का मौसम अलर्ट है?

उत्तर: हाँ, मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है।

 

लोगों को खराब मौसम में क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

उत्तर: बिजली गिरने से बचने के लिए खुले मैदानों में न जाएं, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें और आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकलें।

 

क्या आने वाले दिनों में भी बारिश का मौसम जारी रहेगा?

CG Weather Update Today: मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

Related Articles

Back to top button