छत्तीसगढ़

CG Weather Update: प्रदेश के इन जिलों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी,हो सकती है हल्की बारिश

CG Weather Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है तो कुछ स्थानों पर शीतलहर से ठिठुरन बढ़ रही है। वहीं, मौसम की बदलती स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक तापमान में गिरावट का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कोल्ड वेव का अलर्ट भी जारी किया गया है।

दरअसल, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिसके कारण मौसम में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं। बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के कारण मौसम ठंडा बना हुआ है। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। वहीं, कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है।

Read more: Cg News: मुख्यमंत्री श्री साय से भारतीय गौ क्रांति मंच शाखा छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

CG Weather Update: बात करें सरगुजा संभाग की तो यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, शीतलहर का भी असर देखने को मिला है। वहीं, बात करें राजधानी रायपुर की तो यहां भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 20 जनवरी तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना जताई है। हालांकि, 20 जनवरी के बाद ठंड में कमी भी देखने को मिलेगी।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button