CG Weather Today: छत्तीसगढ़ में में जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट किया जारी…

CG Weather Todayप्रदेश में पिछले पांच दिनों से लगातार बारिश हुई है। शुक्रवार को प्रदेश की बारिश में कमी आई है। लगातार हुई बारिश के चलते प्रदेश के सभी नदी-नाले और डैम उफान पर है। वहीं पांच दिनों से हुई बारिश के चलते मौसम भी ठंडा हो चुका है /प्रदेश के कई जिले ऐसे भी है जहां रुक-रुककर हल्की से भारी बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेशभर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में आज भी होगी बारिश
CG Weather Today: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मौसम विभाग ने शनिवार को भी जमकर बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा, बिलासपुर, बलौदाबजार, कांकेर समेत अधिकांश जिलों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: Rashifal 2025: वृषभ राशि वालों आज का दिन आपके लिए इनकम में बढ़ोतरी लेकर आने वाला है, पढ़े 12राशियों का राशिफल
लगातार पांच दिन हुई बारिश
CG Weather Todayबता दें कि, छत्तीसगढ़ के अधिकतर इलाकों में पिछले पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने के जलते कई जलाशय लबालब हो गए हैं। राजनांदगांव के मोंगरा जलाशय से 70 हजार क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा गया है। इसके साथ ही बारिश के चलते गंगरेल बांध भी लबालब भर चुका है।