छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Vyapam Vacancy 2025: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने जूनियर रीडर, कापी होल्डर समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती; जानिए कैसे करें आवेदन…

CG Vyapam Vacancy 2025: युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर सामने आया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam Recruitment 2025) ने ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत जूनियर रीडर, कापी होल्डर, प्लेट मेकर और प्रिंटर ऑपरेटर समेत कई तकनीकी और सहायक पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह मौका सरकारी नौकरी (Government Job in Chhattisgarh) पाने का बेहतरीन अवसर है।

Vyapam
Vyapam

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2025 तय की गई है। वहीं, फॉर्म में सुधार की सुविधा 16 से 18 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी। एडमिट कार्ड 24 नवंबर 2025 से डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक रायपुर (Raipur Exam Center) में किया जाएगा।

 

पात्रता और शैक्षणिक योग्यता

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास (12th Pass Eligibility) होना जरूरी है। हालांकि, विभिन्न पदों के अनुसार संबंधित क्षेत्र में अनुभव की शर्त भी रखी गई है। जैसे प्लेट मेकर और प्रिंटर ऑपरेटर के लिए प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का ज्ञान होना आवश्यक है।

 

आयु सीमा और छूट

जूनियर रीडर पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अन्य पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है। सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष (1 जनवरी 2025 के अनुसार) निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट (Age Relaxation) का लाभ मिलेगा।

 

चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा (Written Exam) का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट (Merit List) और पदों के अनुसार तय किए गए मानदंडों पर किया जाएगा। परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न CG Vyapam की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission DA Hike: नवरात्रि में मिलेगी सरकारी कर्मियों को सौगात, DA मे होगा इतने% के इजाफा!

 

युवाओं के लिए सुनहरा मौका

CG Vyapam Vacancy 2025इस भर्ती से छत्तीसगढ़ के हजारों युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। प्रदेश में शिक्षा और तकनीकी क्षेत्र से जुड़े उम्मीदवारों को यह मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार की भर्ती में प्रतिस्पर्धा काफी अधिक रहेगी क्योंकि इसमें 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button