छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Today News : छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के नामांकन का आज अंतिम दिन, सीएम साय करेंगे समीक्षा…

CG Today Newssछत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 22 जनवरी से 28 जनवरी तक जारी रही। आज, 28 जनवरी को नामांकन का अंतिम दिन है। इसके बाद, नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। चुनाव की वोटिंग 11 फरवरी को होगी और परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस और बीजेपी में प्रत्याशियों के चयन को लेकर खासी हलचल देखने को मिल रही है और इन दोनों दलों ने कई नामों की घोषणा भी कर दी है। इसके अलावा, अन्य राजनीतिक दल भी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान जल्द ही करेंगे। आज चुनावी मैदान में बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दलों के प्रत्याशी पूरे जोर-शोर से अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल करेंगे।इस बार छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव होंगे, जिनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं।

सीएम विष्णुदेव साय करेंगे विभागीय समीक्षा

CG Today News  : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शासकीय कामकाज में कसावट और तेजी लाने के लिए आज विभागों के कामकाज और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित है। सीएम साय आज मुख्यमंत्री निवास से सुबह 11:00 बजे कार से मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर के लिए प्रस्थान करेंगे। मंत्रालय पहुंचने के बाद, 11:30 बजे से 1:00 बजे तक ग्रामोद्योग तथा वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की विभागीय बैठक आयोजित होगी। इसके बाद दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक कार्यालयीन कार्यों के लिए समय आरक्षित रहेगा। दोपहर 3:00 बजे से 4:30 बजे तक सहकारिता विभाग की विभागीय बैठक होगी। तत्पश्चात, 4:30 बजे से 5:00 बजे तक का समय भी आरक्षित रहेगा। शाम 5:00 बजे मंत्रालय से मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे और 5:20 बजे सिविल लाइंस, रायपुर में पहुंचकर कार्यक्रम समाप्त होगा।

Related Articles

Back to top button