छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG: पुलिस सड़क पर पहरा देती रही जंगल से पहुंचे आदिवासी, 26 गांवों के लोगों ने 19 मांगों को लेकर घेरा कटेकल्याण तहसील,जमकर हंगामा,पुलिस से झूमाझटकी

CG: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 19 सूत्रीय मांगों को लेकर हजारों ग्रामीणों ने कटेकल्याण तहसील कार्यालय का घेराव किया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों को रोकने के लिए पुलिस ने सड़क पर पहरा दिया था। लेकिन 26 गांव के सरपंच और सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते ब्लॉक मुख्यालय पहुंच गए। इस बीच ग्रामीणों को रोकते हुए पुलिस के साथ थोड़ी झूमाझटकी भी हुई। काफी देर तक हंगामा होता रहा। काफी देर तक ASP राजेंद्र जायसवाल ने ग्रामीणों को समझाइश दी और उन्हें शांत किया।

सर्व आदिवासी समाज के कटेकल्याण ब्लॉक के अध्यक्ष, भीमसेन मंडावी ने कहा कि, 19 सूत्रीय मांगों को लेकर समाज के सदस्य और सरपंचों के साथ ग्रामीण पहुंचे थे। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है। भीमसेन ने कहा कि जल-जंगल-जमीन पर मूलवासियों का अधिकार है। अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा को सशक्त किया जाए। इसके लिए सरकार को ध्यान देना आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button