छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Nikay Chunav News: छत्तीसगढ़ में चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस ने 15 नेताओं को किया पार्टी से निष्काशित…

CG Nikay Chunav News छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है और कल सभी नगरीय निकायों में मतदान किया जाएगा। लेकिन मतदान से एक दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी ने बागी नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने 15 बागी नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे। टिकट नहीं मिलने के बाद 15 कांग्रेस नेताओं ने बागी होकर नामांकन दाखिल किया था। वहीं, अब पार्टी ने सभी बागी प्रत्याशियों को 6 साल के लिए निष्कासित करने का फैसला किया है और सभी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

CG Nikay Chunav Newsबता दें कि बागी नेताओं के खिलाफ छत्तीसगढ़ में ये पहली कार्रवाई नहीं है। इससे पहले भाजपा ने भी अपने बागी प्रत्याशियों को निष्कासित कर दिया था। वहीं, कांग्रेस ने भी अपने कई जिलों के बागी कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button