Cg News Today : छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हफ्तेभर तेज हवाएं और बारिश का अलर्ट जारी!

Cg News Today: छत्तीसगढ़ में कल 25मई से नौतपा की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में इस बार भीषण गर्मी की जगह बारिश और तेज हवाओं के साथ हुई. हालांकि प्रदेश में अभी भीषण गर्मी से राहत मिली है. आपको बता दे कि अगले एक सप्ताह तक बारिश, आंधी और गरज-चमक का दौर जारी रहने की संभावना है. वहीं अगले 4 दिनों तक अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.
न्यूनतम/अधिकतम तापमान दर्ज
जैसे कि हमें सूचना के अनुसार पता चला है कि राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रायपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रहा.

Read More:Cg Current News : पीएम आयुष्मान वय-वंदना कार्ड बनाने में छत्तीसगढ़ देश में 5वें स्थान पर
*तीन अलर्ट जारी*
इन जिलों में रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज सुबह जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ के बालोद, राजनांदगांव, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवा ( 60 से 80 KMPH) की संभावना है. इन क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
वहीं उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, जशपुर, दुर्ग, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (40-60 KMPH) की संभावना है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
वहीं बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, दुर्ग, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर में हलकी वर्षा की संभावना जताई गई है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.



