छत्तीसगढ़

इस दिन प्रदेश में नहीं मिलेगी शराब, बेचते पकड़े गए तो होगी कड़ी कार्रवाई, जानें क्या है कारण?

Cg News:  छत्तीसगढ़ में रहते हैं और आप मादक पदार्थ के प्रेमी हो तो यह खबर आपके लिए ही है।  छत्तीसगढ़ में 26 अगस्त 2024  कृष्ण जन्माष्टमी है। सरकार ने इस त्योहार के प्रति लोगों की आस्था को देखते हुए। 26 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर  विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

Read more:छत्तीसगढ़ के इस जिले मे लिफ्ट देने के बहाने, स्कूली छात्रा से दुष्कर्म

आबकारी विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार

26 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन प्रदेश के सभी जिलों में स्थित देशी और विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टोरेंट-बार, होटल-बार, क्लब आदि प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहेंगे।

लाइसेंसी प्रतिष्ठान या गैर-लाइसेंसीकृत पर सख्त कार्यवाही होंगी 

आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है लाइसेंसी प्रतिष्ठान हो या गैर-लाइसेंसीकृत स्थल। देशी या विदेशी मदिरा की बिक्री या परोसने की अनुमति नहीं होगी। इस निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें मदिरा का जब्तीकरण और दोषियों पर आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे।

Read more:Cg News: गृह मंत्री श्री अमित शाह ने महाप्रभु वल्लभाचार्य जी के मुख्य प्राकट्य बैठक स्थल और चम्पेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना की

सरकार की और से दिये गए निर्देश :-

Cg News:  सरकार ने छत्तीसगढ़ के सभी जिले के कलेक्टरों और पुलिस अधिकारियों को सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिया गया है । किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री पर नजर रखने के लिए जिला कार्यालयों एवं संभागीय एवं राज्य स्तरीय उड़दस्ता और विशेष जांच दल भी गठित किए जाएंगे, जो जिले में स्थित शराब के अवैध संकलन स्थलों की जांच करेंगे। उस पर कड़ी से कड़ी नजर रखेंगे।

Related Articles

Back to top button