छत्तीसगढ़
Cg News: छत्तीसगढ़ मे अगले 3 दिनों तक होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Cg News रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। गुरुवार दोपहर तेजी धूप के बाद राजधानी रायपुर समेत कई हिस्सों में तेज बारिश हुई है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं कल हुए बारिश से एक बार फिर जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया। सड़कों पर एक बार फिर पानी भर गया। जिससे आवाजाही भी प्रभावित हुई है। मौसम विभाग ने एक बार फिर शुक्रवार को कई हिस्सों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है।
Cg News मौसम विभाग ने बिलासपुर में आज शुक्रवार से तीन दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बदरा बरस सकते हैं। वहीं गुरुवार को झमाझम बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया। एक दिन की बरसात के बाद तापमान तीन डिग्री गिर कर 28.2 डिग्री पर आ गया। बारिश से एक बार फिर शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया।