Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: 2024 कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप विजेता……’ रीबा बेनी’ ने 22 अंक से जीतकर देश का नाम रौशन किया!

Cg News :  छत्तीसगढ़ की बेटी रीबा को अदाणी फाऊंडेशन द्वारा एक लाख एक हजार की आर्थिक सहायता दी.अब रीबा स्पोर्टस किट, ग्लव्स और फेंसिंग शूज़ खरीद कर आगामी खेलों की बेहतर तैयारी कर सकेगी. रीबा और उनके माता पिता ने अदाणी फाउंडेशन को धन्यवाद दिया है  अदाणी फाउंडेशन लगातार सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करता आया है  अभी हाल ही में अदाणी समूह ने पुलिस स्कूल के लिए लगभग 30 लाख की लागत की बावन सीटों वाली वातानुकूलित बस अमलीडीह स्थित पुलिस कालोनी समिति को मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के हाथों द्वारा प्रदान किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत ने न्यूजीलैंड को पराजित किया 

भारत ने  अंतर्राष्ट्रीय स्तर के चैंपियनशिप के सेमी फाइनल में  मेजबान न्यूजीलैंड को पैतालीस- सैंतीस से पराजित किया, जिसमे रीबा ने 17 अंक लेकर टीम को जीत दिलाई. फाइनल में भी रीबा ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए अकेले ही 22 अंक लेकर टीम का स्कोर सम्मान जनक स्थिति में ला दिया. रीबा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता–पिता, भाई और प्रशिक्षक को दिया.

Read More:Cg News: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर जशपुर जिले में 12 सड़क मार्गों का कराया जाएगा निर्माण और उन्नयन कार्य

**रीबा का जीवन परिचय **

रीबा बेहद ही सामान्य परिवार से आती हैं. उनके पिता इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं, वहीं मां गृहणी हैं, भाई की कॉलेज में पढ़ाई जारी है. रीबा ने सात साल की उम्र से तलवारबाजी खेलना शुरू किया. रीबा भविष्य में ओलंपिक्स में खेलना चाहती हैं और देश का गौरव बढ़ना चाहती हैं.

 ‘रीबा ‘ छत्तीसगढ़ के अलावा इन राज्यों मे अपना नाम रौशन कर चुकी है 

छत्तीसगढ़ के अलावा गुजरात, गोवा, केरला,उड़ीसा, असम, महाराष्ट्र और अब न्यूजीलैंड में अपना परचम लहरा चुकी हैं.

Read More:SSC JHT RECRUIRMENT 2024: बम्फर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी , जानिये आवेदन की पूरी प्रक्रिया

कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप में एपी (Epee) इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व

भारत का मान बढ़ाने वाली रीबा बेनी ने टीम इवेंट में रजत पदक हासिल किया. उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के सम्मान में और उनकी निरंतर सफलता का समर्थन करने के लिए, अदाणी समूह की इस सहायता से रीबा ने ऑल स्टार एपी कम्प्लीट वेपन FIE, ऑल स्टार फेंसिंग सूट FIE, ऑल स्टार ग्लव्स, फेंसिंग शूज़, ऑल स्टार एपी मास्क, ऑल स्टार एपी बॉडी वायर और ऑल स्टार स्टॉकिंग्स जैसे आवश्यक फेंसिंग उपकरणों से वह अब अपनी प्रतिभा को और निखार सकेगी.

Related Articles

Back to top button