"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में 7वीं के छात्र ने किया सुसाइड, इतनी सी बात के लिए पिता से हुआ था नाराज
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में 7वीं के छात्र ने किया सुसाइड, इतनी सी बात के लिए पिता से हुआ था नाराज

Cg News छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 13 साल के बच्चे को पिता ने देर रात मोबाइल देने से मना कर दिया। इससे नाराज बेटे ने रात को ही अपने घर के बाथरूम में फांसी लगा ली। बुधवार देर रात करीब ढाई बजे दादी ने बाथरूम में लटकती उसकी लाश देखी। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोक नगर की है।

देवानंद जायसवाल का बेटा सोम जायसवाल (13 वर्ष) 7वीं कक्षा का छात्र था। देवानंद ने बताया कि उनके बेटे की मंगलवार को तबीयत खराब थी। रात को पिता-बेटे एक ही कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान सोम ने अपने पिता से मोबाइल मांगा था।

पिता ने मोबाइल देने से मना किया था

बच्चे ने मोबाइल मांगा तो तबीयत खराब होने के कारण देवानंद ने मोबाइल देने से मना कर दिया। साथ ही उसे जल्दी सो जाने के लिए कहा। इसी बात से सोम नाराज हो गया। कुछ देर बाद वह कमरे से निकल गया और देवानंद की भी नींद लग गई। मां के उठाने पर देखा तो सोम फांसी के फंदे पर लटक रहा था।

Cg News इसके बाद परिजन फौरन फंदे से उतार कर सोम को सिम्स लेकर गए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया है।

 

 

Related Articles

Back to top button