छत्तीसगढ़

Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले मे खनिज शाखा पर लगी आग, कई आवश्यक दस्तावेज समेत उपकरण जलकर हुयी खाक!

Cg News: रामानुजगंज जिले के बलरामपुर  मे स्थित कलेक्टोरेट कार्यालय के कंपोजिट बिल्डिंग में स्थित खनिज शाखा मे सुबह करीब 5.30 बजे शार्ट शर्किट के वजह से खनिज शाखा में लगी भीषण आग धुआं निकलता देख रात्रिकालीन सुरक्षा कर्मचारी ने इसकी सूचना अधिकारियों एवं फायर ब्रिगेड के अमले को दी। फायर ब्रिगेड के दल ने कार्यालय के दो कमरों में लगी आग पर काबू पा लिया।

Read more:‘मेरे और अभिषेक की सोच में है अंतर जब ऐश्वर्या राय ने पति को लेकर बोला

*आग लगने के वजह है शार्ट सर्किट*

बलरामपुर जिले के नदी-नालों से अवैध तरीके से रेत उत्खनन कर नियम विरुद्ध भंडारण तथा ऊंचे दर पर उत्तर प्रदेश बेचने की शिकायतों पर जांच व कार्रवाई तक नहीं हुई थी। उन सब के बीच खनिज शाखा में आग लग गई।  जानकारी के अनुसार आग लगना शार्ट शर्किट बताया जा रहा है।

“”निम्न आवश्यक दस्तावेज व उपकरण जल गए “”

Cg News:   आग लगने से चिमनी ईट भट्ठे सहित कई अहम दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं, वही दमकल की टीम का कहना है कि अलमारियों में आग लगी हुई थी, जिस पर काबू पाते हुए कुछ दस्तावेज को सुरक्षित निकाला गया है. बहरहाल, आगजनी की सूचना पर एसडीएम-तहसीलदार मौके पर पहुंच गए है. क्षतिपूर्ति का आंकलन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button