Cg news: NEET विधार्थियों को बड़ा मुनाफा, छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेज मे एमबीबीएस कि सीट बढ़ी…जानिये सीटों कि संख्या
Cg news: डॉक्टर बनने का सपना हर विद्यार्थी का होता है लेकिन कॉलेज कि फीस बहुत ज्यादा वह एडमिशन नहीं मिलने पर मजबूरन अन्य कॉलेज मे एड्मिशन लेना पड़ता है जो कि अब आसानी से पूरा हो सकता है। छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 200 नई सीटें बढ़ गई है। इसके लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने मान्यता दे दी है। अब डॉक्टर बनने का सपना हर विद्यार्थी का पूरा होगा।
**नीट यूजी क्वालिफाइड छात्रों को लाभ **
छत्तीसगढ़ को एमबीबीएस की 200 नई सीटें मिली हैं। इन सीटों पर इसी सत्र से एडमिशन होगा। वर्तमान में एमबीबीएस की कुल 1910 सीटें हैं, जो बढ़कर 2110 हो गई हैं। कॉलेजों की संख्या भी 13 से बढ़कर 15 हो गई है। सीटें बढ़ने का मुनाफा नीट यूजी क्वालिफाइड छात्रों को होगा। विशेषज्ञों के अनुसार 200 सीटें बढ़ने से कट ऑफ 5 अंक तक गिर सकता है।
Read more:जल्द मार्केट में दस्तक देगी 660cc की फाडू बाइक,देखे अनोखे फीचर्स और लुक
“”एनएमसी ने छत्तीसगढ़ के दो निजी कॉलेज को दी मान्यता “”
नेशनल मेडिकल कमीशन ने छत्तीसगढ़ के दो निजी कॉलेजों को नए सत्र के लिए मान्यता दे दी है। कॉलेज को 150 व दूसरे कॉलेज को 50 सीटों की मान्यता मिली है। हाल ही में कंप्लायंस के बाद एनएमसी की टीम ने दोनों कॉलेजों का दोबारा जाँच किया था। इसके पश्चात एनएमसी ने सीटों कम मान्यता दी है। वर्तमान में 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1460 व तीन निजी कॉलेजों में 450 सीटें हैं। नए को मिलाकर अब प्रदेश में पांच निजी मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे
*कॉलेज द्वारा दावा किया गया *
कॉलेजों का दावा है कि देश में एमबीबीएस की सबसे सस्ती पढ़ाई छत्तीसगढ़ में हो रही है। यहां एक साल की ट्यूशन फीस 7.41 से 7.99 लाख रुपए है। फीस तीन साल में बदलाव करने का नियम है। अभी फीस विनियामक कमेटी ने फीस रिवाइज नहीं किया है। दूसरी ओर सरकारी मेडिकल कॉलेजों की फीस महज 40 हजार व एम्स की फीस 1289 रुपए सालाना है देश में सबसे कम एमबीबीएस की फीस प्रदेश मेंनिजी मेडिकल कॉलेजों में 42.5-42.5 फीसदी सीटें स्टेट व मैनेजमेंट कोटे की होती है। वहीं 15 फीसदी सीटें एनआरआई के लिए आरक्षित होती हैं। स्टेट कोटे व मैनेजमेंट की फीस समान होती है।
Read more:Aadhaar Skill Scholarship Scheme: पात्र अभ्यर्थियों को जल्द मिलेगी स्कॉलरशिप Notification हुआ जारी
**काउंसिलिंग स्थगित अब 11 तक करना पड़ेगा इंतजार**
एनएमसी ने शनिवार को एमबीबीएस की काउंसिलिंग स्थगित कर दी थी। निर्धारित कैलेंडर के हिसाब से 6 जुलाई से ऑल इंडिया कोटे के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होना था, लेकिन नहीं हुआ। एनएमसी की मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी यानी एमसीसी ऑल इंडिया कोटे की काउंसिलिंग कराती है।
**11जुलाई को सुप्रीम कोर्ट मे होगी सुनवाई **
5 मई को हुई नीट और 23 जून को हुई री-नीट का रिजल्ट पहले ही आ चुका है। हालांकि री-नीट देने वाले कई छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर नीट रद्द नहीं करने की गुहार लगाई है। 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई, लेकिन परीक्षा रद्द करने के संबंध में कोई निर्णय नहीं हुआ। अब 11 जुलाई को सुनवाई है। इसके बाद ही काउंसिलिंग का विस्तृत तिथि घोषित होने की संभावना है।
एमबीबीएस की कहां कितनी सीटें??
रायपुर – 230
दुर्ग – 200
बिलासपुर – 180
अंबिकापुर – 125
रायगढ़ – 100
कोरबा – 125
राजनांदगांव – 125
महासमुंद – 125
कांकेर – 125
जगदलपुर – 125
बालाजी – 150
रिम्स – 150
शंकराचार्य – 150
कुल 1910
Read more:IBPS Clerk Bharti हेतु 6 हजार से अधिक पदों का Notification हुआ जारी,देखे
**डीएमई डॉ. यूएस पैकरा द्वारा **
Cg news: डीएमई डॉ. यूएस पैकरा ने कहा – स्थानीय छात्रों को मेडिकल कोर्स करने का अवसर प्राप्त। सीटो के बढ़ने से मुनाफा नीट पात्र छात्रों को होगा, क्योंकि इससे कट ऑफ मार्क्स नीचे गिरेगा।