छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG News: छत्तीसगढ़ में भालू के हमले में पिता-पुत्र की मौत, दो की हालत गंभीर…

CG News छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भालू के हमले की घटना सामने आ रही है. भालू के इस हमले में एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हो गए.भालू के हमले में पिता पुत्र की मौत : वन अधिकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार को कोरार वन रेंज के अंतर्गत डोंगरकट्टा गांव के पास एक पहाड़ी पर हुई. भालू ने सबसे पहले सुकलाल दर्रो को शिकार बनाया. उनकी उम्र 45 साल है. उसके बाद 22 साल के अज्जू कुरेती पर भालू ने जानलेवा हमला किया.

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जब वह जंगल में लकड़ी इकट्ठा करने गए थे. इस दौरान भालू ने उनके ऊपर हमला कर दिया.भालू ने किया जानलेवा हमला: इस हमले में सुकलाल दर्रो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुरेती गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर वन और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया. वन विभाग के कर्मियों ने बाताया कि जब सुकलाल दर्रो के शव को हटाने काम उसके पिता शंकर दर्रो कर रहे थे तब भालू ने फिर हमला किया. जिसमें शंकर दर्रों की मौत हो गई.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

CG Newsहादसे के बाद अधिकारियों ने जंगल से शवों को हटाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया. उन्होंने बताया कि भालू की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन कर्मियों को इलाके में तैनात किया गया है और ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सलाह दी गई है.

Related Articles

Back to top button