छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
Cg News: ठंड से ठिठुर रहा छत्तीसगढ़,कहर बरपाएगी शीतलहर
Cg News सुबह से दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे और ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बात करें मध्यप्रदेश की तो भोपाल, सागर समेत 7 जिलों में आज कोल्ड-डे घोषित किया गया है। वहीं, छत्तीसगढ़ में ठंड और बढ़ने वाली है।
Cg News छत्तीसगढ़ में सर्द हवाओं का दौर जारी है। प्रदेश के कुछ इलाकों में कड़ाके की ठंडी से लोग परेशान हैं तो कहीं शीतलहर कहर बरपा रही है। छत्तीसगढ़ में ठंड और बढ़ने वाली है। मौसम विभाग ने प्रदेश में आज मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। साथ ही तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट हो सकती है। IMD का अनुमान है कि, अगले 3 दिनों में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है।