छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG News: छत्तीसगढ़ पहुंचे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, यूनिवर्सिटी में मेधावी मेधावी छात्रों को देंगे पदक…

CG News बिलासपुर पहुंचे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वागत किया। धनखड़ गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो.आलोक कुमार चक्रवाल करेंगे। रजत जयंती सभागार में कार्यक्रम आयोजित होगा।

 

इस दौरान मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मेधावियों और शोधार्थियों को स्वर्णमंडित पदक और उपाधि से सम्मानित करेंगे। मंच पर छात्रा मैथिली तिवारी और साहनवी झा को विश्वविद्यालय पदक से नवाजा जाएगा। वहीं, इतिहास विभाग के छात्र प्रभव दुबे को गोल्ड मैडल दिया जाएगा।

 

Read more CG News : छत्तीसगढ़ के सुरक्षाबल को बड़ी सफलता, 32 लाख रुपये के इनामी चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया …

 

 

CG Newsबता दें कि प्रभव यूनिवर्सिटी का ऐसा छात्र है, जिसने स्नातक में भी गोल्ड मैडल हासिल किया था। मंच के पिछले हिस्से में बड़ा एलईडी स्क्रीन लगाया गया है। जिस पर संपूर्ण समारोह लाइव प्रसारण किया जाएगा। साथ ही पदक एवं उपाधि धारकों के नाम, विषय, तस्वीर तथा प्राप्त होने वाले पदक या उपाधि की पूर्ण जानकारी क्रमानुसार उनके मंच पर पहुंचने के साथ प्रदर्शित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button