छत्तीसगढ़ सरकार को नक्सली मोर्चे पर मिली बड़ी सफलता, 5 लाख रुपये के ईनामी खूंखार नक्सलियों का किया गिरफ्तार!
Cg News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले मे चिंतागुफा थाना क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय 1 महिला नक्सली सहित 5 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में छत्तीसगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता. इन सभी गिरफ्तार नक्सली थाना चिंतागुफा क्षेत्र में 1 ग्रामीण की हत्या करने की घटना में शामिल रहे हैं. गिरफ्तार 1 पुरूष नक्सली एवं 1 महिला नक्सली पर 2-2 लाख और 1 नक्सली पर 1 लाख रुपये का ईनाम घोषित था.
नक्सलियों को गिरफ्तार करने में इन्होने निभाई भूमिका
नक्सलियों को गिरफ्तार करने में थाना चिंतागुफा पुलिस, डीआरजी एवं दूसरी वाहिनी सीआरपीएफ, 203 कोबरा वाहिनी की रही संयुक्त कार्रवाई की भूमिका रही.
नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी
1. 8 लाख के दो इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की सीमा से लगे हुए महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शनिवार को 8 लाख के दो कट्टर नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. इनमें से एक करीब 30 सालों से नक्सल संगठन से जुड़ा हुआ था. गढ़चिरौली जिला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामसू दुर्गू पोयाम और रमेश समय कुंजाम ने नक्सल संगठन से मोह भंग होने और सामाजिक जीवन जीने की इच्छा से आत्मसमर्पण कर दिया. करीब 30 वर्षों से नक्सल संगठन से जुड़े रामसू दुर्गू पर पुलिस ने 6 लाख और रमेश सामू पर दो लाख रूपयो का इनाम घोषित कर रखा था. महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार सरकार द्वारा घोषित नक्सल आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर जिले में कई हार्डकोर नक्सलियों सहित अन्य 680 नक्सली महाराष्ट्र पुलिस के सामने समर्पण कर चुके हैं.
2. अरनपुर IED ब्लास्ट में शामिल नक्सली गिरफ्तार
अरनपुर IED ब्लास्ट में शामिल नक्सली को NIA ने शनिवार को गिरफ्तार किया. इस घटना में बारूद से जवानों से भरी गाड़ी उड़ाई गई थी, जिसमें ड्राइवर समेत 11 जवान शहीद हुए थे. यह घटना 26 अप्रैल 2023 को दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर गांव के पास हुई थी. आरोपी अरनपुर ब्लास्ट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था. घटना के डेढ़ साल के बाद NIA के हाथ लगा है. जांच में पता चला है कि ताती ने बारूद का परिवहन भी किया था.
Read More:सरकारी कर्मचारियों की हुयी बल्ले – बल्ले, महंगाई भत्ते में हुयी इतने की वृद्धि
3. पखांजूर में सर्चिंग के दौरानम 2 नक्सली गिरफ्तार
बस्तर संभाग के पखांजूर में दो नक्सलियों को सर्चिंग के दौरान पुलिस ने आलदंड से गिरफ्तार किया. दोनों ही नक्सली हत्या-लूटपाट जैसी कई नक्सल वारदातों में शामिल थे. दोनों नक्सली सदस्य के नाम नरेश और मगतू पड्डा को गिरफ्तार किया गया हैं. दोनों पर छोटे बेठिया थाना में मामला दर्ज था. छोटेबेठिया थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तारी हुई.