छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: अब इन मरीजों की बढ़ेगी परेशानी, केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के नियमों में किया बड़ा बदलाव!

Cg News:   केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना से इलाज के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत अब भर्ती मरीजों का पांच नहीं, तीन दिन बैक डेट से योजना के तहत इलाज हो सकेगा। इससे जरूरतमंद मरीजों की परेशानी बढ़ जाएगी। दरअसल, कई बार दूरदराज से आने वाले कई मरीज जल्दबाजी में आयुष्मान कार्ड घर से नहीं ला पाते। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन भी कार्ड जाने की प्रत्याशा में मरीजों का फ्री इलाज शुरू कर देता है। अब इसके लिए केवल 72 घंटे मिलने से समस्या बढ़ जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे पूरी खबर पढ़े..!!

Read More:Weather Forecast IMD Update: इन राज्यो में बारिश के आसार, बढ़ेगी ठंड, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल…

बीपीएल और एपीएल कार्डधारी के परिवारों को सालाना इतने रुपए में फ्री इलाज किया जा रहा??

छतीसगढ़ के 1026 सरकारी व 553 निजी अस्पतालों में आयुष्मान यानी शहीद वीर नारायण सिंह स्वास्थ्य योजना के तहत बीपीएल परिवारों का 5 लाख तक व एपीएल परिवार का सालाना 50 हजार रुपए तक फ्री इलाज किया जा रहा है। यानी लगभग 90 फीसदी कार्डधारी अस्पतालों में फ्री इलाज करवा रहे हैं। यही कारण है कि नियमों में जरा से बदलाव से अच्छे खासे मरीज प्रभावित होते हैं।

फ्री इलाज में लगभग इतने करोड़ रुपए की बकाया राशि है …??

 छत्तीसगढ़ में सरकारी व निजी अस्पतालों का योजना के तहत मरीजों के फ्री इलाज का करीब 1500 करोड़ रुपए बकाया है। इसमें आंबेडकर अस्पताल का 80 करोड़, डीकेएस का 57 करोड़, बड़े कुछ निजी अस्पतालों का 15 से 20 करोड़ रुपए बकाया है।

इलाज बंद करने संबंधी खबर

Cg News:  अप्रैल में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर रोजाना भुगतान का निर्णय स्वास्थ्य विभाग ने लिया था, लेकिन इसके तहत जिन अस्पतालों ने पहले इलाज, उनका पहले भुगतान होगा और जिन्होंने बाद में किया है, उसका बाद में किया जाता। ये सिस्टम कुछ दिन चला। बकाया भुगतान नहीं होने से कुछ निजी अस्पताल योजना के तहत मरीजों का फ्री इलाज से बच रहे हैं। हालांकि स्टेट आईएमए ने इलाज बंद करने संबंधी कोई निर्णय अभी तक जारी नहीं किया है।

Related Articles

Back to top button