Cg News: बदले गये रायपुर के SSP संतोष सिंह, इन IPS का भी हुआ तबादला
Cg News रायपुर। राजधानी रायपुर के एसएसपी संतोष सिंह का तबादला कर दिया गया है। उन्हें PHQ सहायक पुलिस महानिरीक्षक के तौर पर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है। उनकी जगह पर आईपीएस अधिकारी लाल उमेंद सिंह को अस्थाई तौर पर राजधानी रायपुर का एसपी बनाया गया हैं। देखें आदेश..
Cg News गौरतलब हैं कि बीते कुछ महीने से रायपुर की चरमराई कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार और पुलिस विभाग विपक्षी दल के निशाने पर थी। लगातार ह्त्या, मारपीट और चाकूबाजी की घटनाओं की वजह से आशंका जताई जा रही थी कि पुलिस विभाग में कभी भी बड़ा फेरबदल हो सकता है। कुछ वक़्त पहले गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी यह संकेत दिए थे। उन्होंने अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर सीएम विष्णुदेव साय से भी चर्चा की थी। नवम्बर महीने में थानों की पुलिसिंग में बड़ा बदलाव हुआ था। वही आज पुलिस के आला अफसरों का भी तबादला आदेश जारी कर दिया।