छत्तीसगढ़ के मजदूरों को महाराष्ट्र में बनाए गए बंधक , परिजनों ने एसपी – कलेक्टर से लगाई रिहाई की गुहार
Cg News: छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर अंबागढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि यहां के 32 मजदूरों को महराष्ट्र में बंधक बनाया गया है, जिसके बाद परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि मजदूरों के परिजन जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर एसपी- कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और बंधकों को छुड़ाने की गुहार लगाई है.
Read More: Cg News: आज होंगी साय कैबिनेट की अहम बैठक, इन अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा
क्या है मामला
पूरा मामला मोहला मानपुर अंबागढ़ का है, बता दें कि यहां के मजदूरों को महाराष्ट्र के नांदेड़ तहसील में बंधक बनाया गया है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि नांदेड़ तहसील के ठेकेदार ने यहां के 32 मजदूरों को अपने साथ महाराष्ट्र मजदूरी के लिए लेकर गया था, लेकिन उन्हें अब वापस नहीं आने दिया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि ठेकेदार मिर्ची तुड़वाने के लिए इन्हें लेकर गया था. हालांकि इनसे गन्ना तुड़ाई का भी काम करवाया जा रहा है, इन मजदूरों को कड़ी निगरानी में रखा गया है, जिसकी वजह से ये कहीं आ- जा नहीं पा रहे हैं,
बंधक परिजनों का बड़ा बयान
परिजनों ने ये भी जानकारी दी है कि जिन मजदूरों को बंधक बनाया गया है उन्हें टीन शेड में रखा जा रहा है. उन्हें सही से भोजन भी नहीं दिया जा रहा है, मजदूर परिजनो से बात भी नहीं कर पा रहे हैं, छोड़ने के नाम पर उनसे 9 लाख रूपए की मांग की जा रही है.
Read More: Cg News: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड…अब सुबह 10 बजे से लगेंगे स्कूल
परिजनों ने एसपी- कलेक्टर से लगाई गुहार
Cg News: इन मजदूरों को छुड़ाने के लिए परिजनों ने एसपी- कलेक्टर से गुहार लगाई है, इनके मोबाइलों को भी छीन लिया गया है, इन्हीं में से किसी मजदूर ने किसी तरह से वीडियो बनाकर परिजनों को आपबीती सुनाई है. जिसके बाद परिजन कलेक्टर ऑफिस पहुंचे हैं. बता दें कि इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें मजदूरी करने गए लोगों को बंधक बना लिया गया था.