छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: छतीसगढ़ में लगातार 8दिन बंद रहेंगे स्कूल -कॉलेज, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

Cg News:   छत्तीसगढ़ मे नवम्बर के जाते ही दिसंबर के महीने में स्कूली बच्चों की बल्ले – बल्ले होने वाली है।  क्योंकि दिसंबर  में शीतकालीन की छुट्टी  6 दिन नहीं बल्कि लगातार 8 दिन कि मिलने वाली है। जिसमें प्रदेश के निजी, सरकारी  और बीएड-डीएड कॉलेजों के स्टूडेंट्स को शीतकालीन छुट्टी मिलेगी.

Read More: Maruti Dzire Bookings:,हर दिन बुक हो रही 1 हजार से ज्यादा मारुती की ये गाड़ियां, जाने डिटेल्स

All school closed till 12 january  अब 6नहीं बल्कि इतने दिनों की मिलेगी छुट्टी..!!

Cg News:    स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में 2024-25 शिक्षा सत्र के लिए छुट्टियों  का ऐलान किया है। जिसके तहत दिसंबर में शीतकालीन छुट्टी स्कूली बच्चों और छात्राओं को मिलेगी। जारी आदेश के अनुसार 23 से 28 दिसंबर तक शीतकालीन छुट्टी रहेगी। इस बीच 24 और 29 को रविवार के चलते बच्चों को दो दिन अतिरिक्त छुट्टी मिल रही है

Related Articles

Back to top button