छत्तीसगढ़

Cg News: छतीसगढ़ मे बी.एड., डी.एल.एड., बी.ए.बी.एड. एवं बी.एस.सी.बी.एड. अंतिम चरण में पंजीयन एवं ऑनलाइऩ विकल्प फार्म भरने की प्रक्रिया आज से शुरू, जाने आवेदन कि लास्ट डेट

Cg News:  छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने 2024-25 सत्र के लिए डी.एल.एड., बी.एड., बी.ए.बी.एड. और बी.एस.सी.बी.एड. पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम चरण की तिथियां घोषित कर दी हैं। ऑनलाइऩ विकल्प फार्म भरने की प्रक्रिया आज यानि 7 से 10 दिसम्बर तक होगी।

Read More:Raigarh News: मुख्यमंत्री श्री साय की पहल पर स्व. श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ में पीजी के दो नये कोर्स को शासन ने दी मंजूरी

ऑनलाइऩ विकल्प फार्म भरने कि अंतिम तिथि 

अंतिम चरण में पंजीयन एवं ऑनलाइऩ विकल्प फार्म भरने की प्रक्रिया 7 से 10 दिसम्बर तक होगी। जिन अभ्यर्थियों ने पहले चरणों में प्रवेश नहीं लिया है, वे निःशुल्क पंजीयन कर सकते हैं, जबकि नए पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।

अभ्यर्थी 7 दिसम्बर 2024 से 12 दिसम्बर 2024 तक सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक किसी भी महाविद्यालय/संस्था के लिए ऑनलाइन विकल्प दर्ज कर सकते हैं।

अंतिम चरण की प्रथम सूची इस तरीख को होगी जारी 

अंतिम चरण की प्रथम सूची 12 दिसम्बर 2024 को जारी की जाएगी। महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि 12 से 16 दिसम्बर 2024 तक शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। इसके बाद, द्वितीय सूची 19 दिसम्बर 2024 को प्रकाशित होगी और महाविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 22 दिसम्बर 2024 शाम 5 बजे तक होगी। अंतिम सूची 23 दिसम्बर 2024 को प्रकाशित की जाएगी, और अंतिम प्रवेश की तिथि 24 दिसम्बर 2024 को शाम 5 बजे तक होगी।

Read More:Raigarh News: प्रधानमंत्री आवास योजना से अन्ना बाई को मिली किराए के घर से मुक्ति

अधिक जानकरी के लिए  नीचे दिए गए वेबसाइट का उपयोग करे 

अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी के लिए एससीईआरटी रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://scert.cg.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। पंजीयन की प्रक्रिया के लिए चिप्स की आधिकारिक वेबसाइट https://slcm.cgstate.gov.in/SCERTOnline/ पर जाकर निर्धारित कार्यवाही पूरी की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button