Cg News: महिलाओ के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका! इन पदों पर होगी भर्ती, फटाफट देखे सारी डिटेल्स
Cg News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिला में रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर में 11 दिसंबर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट केम्प में निजी नियोजक एलआईसी ऑफ इंडिया कुम्हारी शाखा द्वारा बीमा सखी केवल महिलाओं की 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनका कार्यस्थल भिलाई-दुर्ग होगा। आइये जानते है किन – किन पदों पर होगी भर्ती.
Read More: छत्तीसगढ़- मध्यप्रदेश को PM मोदी ने दी अच्छी खबर, अब इतने नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मिली मंजूरी
योग्यता / आयु सीमा
इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास तथा आयु 21-45 वर्ष है।
इन पदों के लिए होगी भर्ती
इसी प्रकार पालीबाण्ड इंश्युलेंशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ब्यूजीनस डेव्हलपमेंट ऑफिसर के लिए 10, जुनियर एकाउंटेंट 10, कम्प्यूटर ऑपरेटर 10, फील्ड स्पेशलिस्ट 20 और मेंटनेंस इंचार्ज के लिए 6 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज
• शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची
• पहचान पत्र मतदाता परिचय पत्र,
• आधार कार्ड,
• पेन कार्ड,
• ड्रायविंग लाइसेंस)
• रोजगार कार्यालय का पंजीयन,
• छग निवास प्रमाण पत्र
• जाति प्रमाणपत्र की छायाप्रति के साथ उपस्थित रहें।
Cg News: कार्यस्थल भिलाई :- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उपसंचालक आरके कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक सभी दस्तावेज के साथ उपस्थित रहें।