Cg News: छत्तीसगढ़ में इस दिन से लागू होगा नया पार्किंग शुल्क, जाने किन कारों के लिए इतना देना होगा किराया…

Cg News: शनिवार को एयरपोर्ट प्रबंधन ने सूचना जारी की है। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर शहर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में पार्किंग का शुल्क 5 साल बाद कार का चार गुना किया गया है। लक्जरी कार पर सबसे ज्यादा शुल्क बढ़ाया गया है। जो की नया पार्किंग शुल्क 28 अक्टूबर से लागू होगा। यह बदलाव एयरपोर्ट को बी श्रेणी में शामिल करने के बाद किया गया है। आदेश में यात्रियों को छोड़ने वालों को 5 मिनट के लिए छूट दी गई है।
टाइमिंग दोपहिया कार एसयूवी प्रीमियम कार एसयूवी मिनी बस ट्रक-बस
0-30 मिनट 10 40 100 80 200
30-120 मिनट 15 65 130 130 300
दो घंटे से सात घंटे 5 10 10 10 10
सात घंटे से 24 घंटे 45 195 390 390 900
अथॉरिटी से लाइसेंस व नान लाइसेंस वाहनों का अलग किराया
टाइमिंग एएआइ से गैर लाइसेंस कार एएआइ से लाइसेंस प्राप्त कार
0-30 मिनट 48 20
30-120 मिनट 98 55
दो घंटे से सात घंटे 10 10
सात घंटे से 24 घंटे 294 165
अब तक यह था किराया
दोपहिया कार एसयूवी मिनीबस बस-ट्रक
दोपहिया कार एसयूवी मिनीबस बस-ट्रक
0-30 मिनट 10 20 20 20
30 से 120 मिनट 15 35 35 50
दो से सात घंटे 5 10 10 10
7 से 24 घंटे 45 105 105 150
Read more:TRAI के नियम में होने जा रहे कुछ बड़े बदलाव,जाने किन सिम कार्ड यूजर्स पर पड़ेगा सीधा असर
इन्हें मिलेगी छूट
इसमें केवल वरिष्ठ नागरिकों, शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों, व्हीलचेयर यात्रियों, गर्भवती महिलाओं, गोद में बच्चे के लिए आगमन लेन के सामने से पिक-अप करने की अनुमति दी गई है।