छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
Cg News: सारंगढ़ में 2 करोड़ रुपये की ठगी से हड़कंप.. डबल हो जाने का था दावा, लेकिन अब

Cg News सारंगढ़-बिलाईगढ़: नवगठित जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ में बड़ी ठगी का मामला सामने आया हैं। इस मामले में तीन लोगो पर एफआईआर किया गया हैं। इनमे एक का नाम शिवा साहू हैं जबकि दो और भी इस काण्ड में शामिल हैं।
Cg News जानकारी के मुताबिक़ तीनों ही युवको ने एक शख्स को महज आठ महीने के भीतर ही पैसे डबल हो जाने का दावा कर झांसे में लिया था। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। पीड़ित निवेशक ने करीब 2 करोड़ रुपये भी गँवा दिए। ठगी का अहसास होने के बाद सौरभ अग्रवाल नाम के शख्स ने सभी के खिलाफ शिकायत की हैं। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी हैं। दूसरी तरफ इतनी बड़ी रकम की धोखाधड़ी से क्षेत्र के निवेशकों में हड़कंप मचा हैं।