Cg News: विष्णुदेव साय सरकार ने खोले नौकरी के पिटारे,नहीं देनी होगी कोई परीक्षा,आज यहाँ प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
Vishnudev Sai government opened the box of jobs, no exam will have to be given, placement camp organized here today
Cg News जांजगीर चांपा: जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा द्वारा 07 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन प्रातः 11 बजे से रोजगार कार्यालय, जांजगीर चांपा में किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिविर में एग्रोस्कील सोशल वेलफेयर फाण्उडेशन द्वारा वर्चुअल टीचर के 25 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जावेगी। उक्त पद के लिए बीएससी एग्रीकल्चर, एमएससी एग्रीकल्चर, बीएड, डीएड उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। उक्त पदों के लिए मानदेय 34 हजार रुपए से 44 हजार रुपए निर्धारित है एवं कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ निर्धारित है।
Cg News इच्छुक युवा उक्त प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होना चाहते है वे अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों तथा रोजगार पंजीयन के साथ निर्धारित तिथि में उपस्थित हो सकते है एवं अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा से भी संपर्क किया जा सकता है।