Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: मुर्गे का शिकार करने के दौरान कुंए में गिरा तेंदुआ,वन विभाग की टीम कर रही रेस्क्यू

Cg News कांकेर 16 मई 2024।. उत्तर बस्तर कांकेर जिले में मुर्गे की लालच ने तेंदुआ को गहरे कुएं में पहुंचा दिया, बताया जा रहा है कि यहां मुर्गे का शिकार करने के दौरान तेंदुआ गहरे कुंआ में जा गिरा,ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए की रेस्क्यू में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कांकेर के सारवंडी गांव का है,जहां के घर के बाड़ी में तेंदुआ मुर्गे का शिकार करने पहुंचा था, उसी दौरान तेंदुआ बाड़ी में स्थित कुएं में गिर गया, ग्रामीणों को जब बात की जानकारी हुई तो,उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दिया है… जिसके बाद वन अमला मौके पर पहुंचकर तेंदुए को रस्सी और लकड़ी के सहारे बाहर निकालने की भरपूर कोशिश में लगी है…

Cg News बता दे कि इन दिनों गर्मी का मौसम चल रहा है,ऐसे में मई के महीने में 40 पार तापमान में इंसानों के साथ, साथ जंगली जानवरों को भी बेचैन कर रखा है, लिहाजा जंगली जानवर भोजन, पानी की तलाश गांव की तरफ रुख कर रिहायसी इलाकों में पहुंच रहे है, जिसे लेकर लोगों में डर भी देखा जा रहा है…

Related Articles

Back to top button