Cg News: जंगल में काम पर लगे थे वनकर्मी,अचानक पहुंच गया हाथियों का दल,वनकर्मीयों ने ऐसे बचाई अपनी जान
Cg News: धमतरी के दुगली वन परिक्षेत्र के जंगल में काम कर रहे वनकर्मियों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब हाथियों का दल इनके करीब पहुंच गए,हालांकि हाथियों को अपने तरफ आता देखकर वनकर्मीयों ने आनन फानन में पेड़ चढ़ अपनी जान बचाई,इस दौरान हाथियों का दल बरगद पेड़ के नीचे पहुंच गए जिसके चलते वनकर्मी तकरीबन घंटे भर तक पेड़ पर ही हाथियों के बीच फसे रहे।
जानकारी के मुताबिक पूरा वाकया दुगली वन परिक्षेत्र के जबर्रा जंगल का बताया जा रहा है,जहां कंपार्टमेंट नंबर 334 में दो बीड गॉड और दो फायर वाचर जंगल में काम कर रहे थे,उसी दौरान उनको आसपास में हाथियों की मौजूदगी का एहसास हुआ… इतने में हाथी उनके तरफ़ बढ़ने लगे, इधर हाथियों को अपने तरफ़ आता देख वनकर्मियोंं ने बरगद के पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई , इतने में सिकासेर दल के हाथियों का दल पेड़ के पास पहुंच गए… लिहाजा वनकर्मी लगभग घंटा भर तक बरगद के पेड़ पर हाथियों के बीच फसे रहे…
Cg News इधर जंगल में हाथियों के बीच पेड़ पर फसे वन कर्मियों ने अपने अन्य सहकर्मियों को फोन कॉल कर पूरी बात बताई, जिसके बाद टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर किसी तरह हाथियों को खदेड़ा तब कहीं जाकर पेड़ पर फसे चारों वनकर्मी सुरक्षित नीचे उतरे, जंगल में हाथियों के बीच पेड़ पर फसे वनकर्मियों का वीडियो भी सामने आया है। वहीं इस मामले वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि टीम जंगल में ट्रैकिंग के लिए निकले थे,सभी को हाथियों के काउंटिंग के लिए पेड़ पर चढ़ाया गया था… इतने में हाथियों का दल पेड़ के पास पहुंच गए जिसके चलते सभी लोग तक़रीबन घंटे भर तक पेड़ पर रुके रहे…