छत्तीसगढ़

Cg News: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में इतने दिन नहीं होगा कामकाज; ये है वो तारीख और वजह..

Cg News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हाईकोर्ट(उच्च न्यायालय) के चीफ जस्टिस की अनुशंसा पर रजिस्ट्रार जनरल बलराम प्रसाद वर्मा ने वर्ष 2025 में हाईकोर्ट का नया कैलेंडर जारी किया है। जिसमें वर्ष 2025 के 62 दिनों कि अवकाश और कार्य दिवसों की जानकारी देते हुए है बताया कि इसमें 26 दिन का ग्रीष्म अवकाश और 10 दिन का शीतकालीन अवकाश रखा गया है। आइये देखते है नीचे दी गयी कैलेंडर से कि कब – कब नहीं होंगे कामकाज.

2025 में इन तिथियों पर नहीं होंगे कामकाज

2025 में सोमवार 12 मई से 6 जून शुक्रवार तक ग्रीष्म अवकाश रहेगा। इसी प्रकार 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। 1 जनवरी 2025 को नववर्ष, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि, 13 एवं 14 मार्च को होली, 31 मार्च को इदु उल फितर, 10 अप्रैल महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अबेडकर जयंती, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 7 जून को बकरीद, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 5 सितंबर को मिलादुन्नवी, 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक दशहरा अवकाश, 20 से 25 अक्टूबर तक दीपावली अवकाश, 5 नवंबर गुरुनानक जयंती, 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती एवं 25 दिसबर 2025 को क्रिसमस अवकाश घोषित किया गया है।

यहां देखे कैलेंडर में लिस्ट :-

Related Articles

Back to top button