छत्तीसगढ़

Cg News: छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों को सरकार ने दिया बड़ा झटका, महंगा हुआ शराब , जानिए कितने में आएगा एक बोतल प्लेन, देखिए पूरी रेट लिस्ट

Cg News रायपुर:  छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों को आज सरकार ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल सरकार ने प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू कर दी है, जिसके बाद शराब की कीमतों में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है। प्रदेश में आज से क्वार्टर में 10 रुपए और बोतल में 40 रुपए महंगा हो गया है। ग्रेजी शराब के दाम में 20 से 300 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी। बढ़ी हुई शराब की कीमतें आज से लागू कर दी गई है। प्रदेश सरकार ने ये फैसला सरकारी खजाने में अधिक राजस्व की आय को देखते हुए किया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के कार्यकाल में लगाए गए सभी सेस को हटा दिया है और नई आबकारी नीति के तहत कीमतों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। नई दर के अनुसार अब मसाला 750 एमएल 440 और प्लेन 375 एमएल 220 रुपए में मिलेगी।

वहीं देसी शराब के सिंडीकेट को खत्म करने के लिए अब सरकार ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की दो कंपनियों को निविदा में शामिल किया है। इससे देसी शराब दुकानों में दो की जगह पांच से दस प्रकार के नए ब्रांड भी मिलेंगे।

Cg News बता दें कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए आबकारी विभाग को 11,000 करोड़ रुपए के राजस्व वसूली का टारगेट फिक्स किया है। इस वजह से क्वार्टर में 10 और बोतल में 40 रुपए की वृद्धि देखने को मिलेगी। वहीं प्रदेश में फिर से अहाता पद्धति भी शुरू किए जाने की खबर है, जिसके लिए टेंडर भी जारी किया जा चुका है।

 

Related Articles

Back to top button