छत्तीसगढ़

Cg News: छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए GOOD NEWS!जल्द मिलेगी सिंगापुर और दुबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट,बिहार और झारखंड के लिए भी शुरू होगी हवाई सेवा

Cg News रायपुरः छत्तीसगढ़ के रहने वाले लोगों को जल्द ही सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी फ्लाइट सेवा मिलेगी। फ्लाइट सेवा रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे से मिलेगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरपु राम मोहन नायडू ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा उठाई गई मांग को स्वीकार कर लिया है। जनसंपर्क विभाग ने रायपुर में एक बयान में कहा कि साई ने बुधवार को नई दिल्ली में नायडू से मुलाकात की और राज्य में हवाई संपर्क को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से स्वामी विवेकानन्द हवाई अड्डे, रायपुर को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा देने का अनुरोध किया और इस बात पर जोर दिया कि इस कदम से छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और हवाई संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। साय ने रायपुर और सिंगापुर तथा रायपुर और दुबई के बीच सीधी उड़ान की आवश्यकता पर भी चर्चा की। सीएम ने कहा कि इन मार्गों पर फ्लाइट सेवाएं व्यावसायिक रूप से फायदेमंद साबित होंगी।

इसके साथ ही रायपुर एयरपोर्ट से पटना और रांची के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की सहमति मिली है। CM विष्णुदेव साय ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से छत्तीसगढ़ की हवाई कनेक्टिविटी मजबूत करने और रीजनल एयरपोर्ट को डेवलप करने के लिए चर्चा की।

Related Articles

Back to top button