छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले मे हुआ बड़ा सड़क हादसा!CRPF अफसर की बेलोरो पेड़ से टकरायी, कमांडर की हालत नाज़ुक

Cg News कोंडागांव 11 जून 2024। कोंडागांव से एक बड़े सड़क हादसे की खबर आ रही है। नेशनल हाईवे 30 पर घोड़ागांव के पास एक बोलेरो पेड़ से टकरा गयी।
घटना में कोबरा 201 बटालियन के असिस्टेंट कमांडर दिनेश यादव की हालत गंभीर है। जानकारी के मुताबिक कोबरा 201 के अधिकारी व जवान रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रहे थे कि सामने से आ रही बस के कट मारने से यह हादसा हुआ।
Read. More : Cg News: जानिये बलौदाबाजार में क्यों भड़की हिंसा…कैसे आग में तब्दील हुई चिंगारी?
Cg News सिटी कोतवाली की घटना है। हादसे की सूचना मिलते बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे।