Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले मे दुकान में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

Cg News भिलाई: छत्तीसगढ़ इस समय भीषण गर्मी की मार झेल रहा है और ऐसे समय में आगजनी की घटनाओं में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। कही शॉर्ट सर्किट की वजह से तो कहीं अचानक आग की खबर सामने आ रही है। ऐसा ही घटना दुर्ग जिले के जुनवानी में हुआ है। जहां एक बर्गर कॉर्नर शॉप में भीषण आग लग गई है। घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए हैं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग इतना भीषण था कि दूर दूर तक आग का धुआ नजर आ रही थी। हालांकि आग किस वजह से लगी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। यह भी बात सामने नहीं आया है कि आगजनी से क्या क्या नुकसान हुआ है।
Read more :अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग की धूम, डांस फ्लोर पर धमाल मचातीं ईशा
Cg News आपको बता दें कि गर्मी के मौसम में एसी, पंखे, कूलर आदि इलेक्ट्रिक उपकरणों को ज्यादा से ज्यादा उपयोग होता है। वातावरण का तापमान भी काफी ज्यादा होता है। एक छोटी-सी चिंगारी को आगे पकड़ने में बिलकुल भी देर नहीं लगती। यही कारण है कि इस मौसम में आग की सर्वाधिक घटनाएं होती हैं।