Cg News: छत्तीसगढ़ के इन जिलों मे अगले 5 दिन तक बारिश के आसार

Cg News छत्तीसगढ़ के ज्यादातर हिस्सों में आज से अंधड़ और बारिश की संभावना है। वहीं, आज से अगले 5 दिनों तक सरगुजा और बस्तर संभाग में बारिश के आसार हैं। रायपुर और दुर्ग संभाग में भी कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि इसी दौरान बीजापुर और सुकमा में अटका हुआ मानसून रायपुर समेत प्रदेश के बाकी हिस्सों में सक्रिय होगा।
पिछले 24 घंटे के दौरान बस्तर में अच्छी बारिश
समुद्र से आ रही नमी के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान बस्तर में कई जगहों पर अच्छी वर्षा हुई। बीजापुर में 50 मिमी तक बारिश हुई। बास्तानार में 20, लोहंडीगुड़ा, लैलुंगा और घरघोड़ा में 10 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई।
Read more : Bomb threat on flight: दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
इन जिलों में आज बारिश के आसार
Cg News मौसम विभाग के मुताबिक आज सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर और नारायणपुर में बारिश के आसार हैं।