छत्तीसगढ़

Cg News तेज रफ्तार कार ने कारोबारी को कुचला, मौके पर हुई मौत

Cg News रायपुर में सोमवार को सुबह तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक कारोबारी को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं हिट एंड रन के बाद कार चालक मौके से भाग गया। पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र के आनंद नगर ढाल के पास का है।

46 साल के कारोबारी का नाम ईश्वर पिल्ले है, पिता का नाम सुब्रमण्यम पिल्ले है। ईश्वर पिल्ले टूर एंड ट्रेवल्स का संचालक था। बताया जा रहा है कि वह तेलीबांधा तालाब के पास कार खड़ी कर चाय दुकान जाने के लिए सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान कार ने टक्कर मारी है।

कार चालक की पुलिस कर रही तलाश

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। शरीर के अलग-अलग हिस्से में गंभीर चोटें आई है। खून ज्यादा बह जाने के कारण कारोबारी की मौत हो गई।

Read more:Recruitment for TGT posts : सरकारी टीचर बनने का शानदार मौका, निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

Cg News तेलीबांधा थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि ईश्वर पिल्ले केरला का रहने वाला था, जो रायपुर के शांति नगर सिंचाई कॉलोनी में रहता था। वहीं अज्ञात कार चालक के खिलाफ तेलीबांधा थाने में FIR दर्ज कर लिया गया है। मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा

Related Articles

Back to top button