Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News : छत्तीसगढ़ के इस जिले में हाथी ने बुजुर्ग को कुचल-कुचलकर उतारा मौत के घाट,टॉर्च दिखाने से भड़का था हाथी

Cg News: सरगुजा जिले के सीतापुर वन परिक्षेत्र में बीती रात जंगल में भटक रहे दंतैल हाथी ने बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला। टॉर्च दिखाए जाने से नाराज जंगली हाथी ने बुजुर्ग को पटकने के बाद पैरों से रौंदकर कई टुकड़े कर दिए। हाथी अब भी पास के जंगल में डटा है। लोगों को जंगल न जाने कहा गया है।

जानकारी के मुताबिक, एक दंतैल हाथी जशपुर जिले के जंगल से भटकते हुए सोमवार की रात सीतापुर क्षेत्र के शिवनाथपुर जंगल में पहुंचा था। हाथी जंगल किनारे मौजूद घरों को क्षति पहुंचाते हुए नोनियाटांगर ललितपुर पहुंच गया।

हाथी गांव के समला राम (60) के घर को क्षतिग्रस्त कर अंदर रखे धान को खा गया। हाथी जंगल के रास्ते होते हुए ग्राम बेलजोरा जंगलपारा पहुँचा।

रौशनी देखकर भड़का हाथी
सुनसान जगह पर स्थित कच्चे मकान में हाथी तोड़फोड़ करने लगा। तोड़फोड़ के दौरान हाथी की चिंघाड़ सुन घर में अकेले सो रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग विश्वनाथ यादव हाथ में टॉर्च लिए घर से बाहर निकले। हाथी को भगाने की नीयत से हाथ में रखा टॉर्च जलाकर रोशनी हाथी पर डाली। टॉर्च की रौशनी से भागने के बजाए दंतैल हाथी ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया।

Read more: Cg News: रायपुर को मिला सर्वश्रेष्ठ शाखा का पुरस्कार

कुछ नहीं कर सके परिजन
घटना को मृतक के घर से कुछ दूर स्थित मकान के अंदर निवासरत परिजन देख रहे थे, लेकिन दंतैल हाथी का रौद्ररूप देखकर उनकी घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हुई। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने शव का पीएम करा परिजनों को सौंप दिया है।

Cg News रेंजर विजय कुमार तिवारी ने बताया कि लोगों को देर रात जंगल न जाने एवं जंगली हाथियों को न छेड़ने के दिशानिर्देश दिए हैं। तात्कालिक सहायता राशि के रूप में परिजनों को 25 हजार रुपए उपवनमण्डलधिकारी पीएस मिश्रा द्वारा दिया गया है।

 

 

Related Articles

Back to top button